सोमवार को कलेक्टर के नाम सौंपेंगे 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन

Post by: Manju Thakur

सारणी। पावर इंजीनियर्स एंड इंप्लाइज एसोसिएशन सातवें वेतनमान सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को संपूर्ण मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय पर विद्युत क्षेत्र की पांचों कंपनी के अधिकारी कर्मचारी अपनी 7 सूत्री मांगों का मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। एसोसिएशन के प्रचारमंत्री सुनील सरेआम ने बताया की जिसमें प्रदेश के 3 शहरों में मुख्य रुप से जिला भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह गुज्जर, जिला इंदौर में एके सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला जबलपुर में प्रदेश महासचिव अजय कुमार मिश्रा और जिला बैतूल में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सदस्य मध्य क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता रिऋ तिवारी उपस्थित रहेंगे। सभी अधिकारी-कर्मचारी साथियों से अपील कि अधिक से अधिक संख्या में ज्ञापन कार्यक्रम में पहुंचकर अपने संगठन को मजबूती प्रदान करें और अपनी एकता का परिचय दें।

error: Content is protected !!