इटारसी। सोमवार 4 मई को विद्युत सब स्टेशनों के विभिन्न फीडरों पर मेंटेनेंस कार्य होने से सुबह 9 से 3 बजे तक अलग-अलग फीडर्स पर बिजली नहीं मिलेगी।
बिजली कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि पीपल मोहल्ला और ट्रैक्टर स्कीम विद्युत सब स्टेशन का मेंटेनेंस होने से सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इसी तरह से 11 केवी शहरी फीडर मार्केट एरिया, नेहरू गंज, लाइन एरिया, पीपल मोहल्ला, 11 से 1 बजे, न्यास कॉलोनी, गरीबी लाइन, कावेरी स्टेट, वीआईपी स्टेट, 11 केवी इंडस्ट्रियल एरिया फीडर, खेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया, 11 केवी अवाम नगर फीडर, अवाम नगर उत्तरी बंगलिया में विद्युत सप्लाई ठप रहेगी। इसी प्रकार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक ट्रैक्टर स्कीम सब स्टेशन बंद रहेगा इसलिए इस समय 11 केवी पुरानी इटारसी फीडर 11 केवी कोर्ट फीडर बंद रहेगा।