इटारसी। स्वास्थ्य विभाग के आज जारी बुलेटिन के अनुसार 16 रिपोर्ट और नेगेटिव आयी हैं। इस तरह से अब तक कुल प्राप्त 386 रिपोर्ट में से 355 रिपोर्ट नेगेटिव हैं जबकि 31 पॉजिटिव रही हैं। भोपाल भेजे गये अब तक 20 पॉजिटिव में से आज के दो मिलाकर 19 मरीज ठीक होकर वापस आ गये हैं। एकमात्र मरीज भोपाल में भर्ती है। वापस आये मरीजों को होम क्वारेंटाइन किया है। आज तक 11 मरीज कोविड केयर सेंटर इटारसी में भर्ती हैं। इसके अलावा चार अन्य पॉजिटिव जिनकी जांच भोपाल में हुई थी उसमें से एक मरीज डिस्चार्ज हो चुका है, और तीन की उपचार के दौरान भोपाल में मौत हो गयी।
आज 11 पॉजिटिव जो इटारसी में भर्ती हैं, उनमें से चार का रिपीट सेंपल लिया है जो जांच के लिए भोपाल भेजा है। अब तक कुल 288 सेंपल लिये जा चुके हैं और 14 सेंपल लिये हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अब तक 64672 की स्क्रीनिंग कर ली है जबकि आज दिनांक तक 31958 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन किया है।