सोशल कैम्पेन चलाकर कार्ड छोड़ने को करें प्रेरित : अध्यक्ष श्री स्वाई

Post by: Manju Thakur

खाद्य सामग्री समय पर न पहुंचने पर जताई कड़ी नाराजगी
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग का 6 सदस्यीय दल आज होशंगाबाद पहुंचा। म.प्र. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री आर.के.स्वाई के नेतृत्व में दल 26 अक्टूबर तक होशंगाबाद जिले का भ्रमण करेगा। बुधवार को म.प्र. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री आर.के.स्वाई की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई।
बैठक में अध्यक्ष श्री स्वाई ने आयोग के गठन व सदस्यों की जानकारी दी और बताया कि आयोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मध्यान भोजन, आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का पोषण व मातृत्व कल्याण के लिये कार्य करता है। अध्यक्ष श्री स्वाई ने बैठक में अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे बड़े पैमाने पर जिले में सोशल कैम्पेन चलाकर उन अपात्र हितग्रहियों के नाम प्राथमिकता से काटना सुनिश्चित करें जो सक्षम होते हुए भी गरीबों के लिये बनाई गई योजनाओं का लाभ लेते है। ऐसे अपात्र व्यक्तियों को प्रेरित किया जाये कि वे गरीबों के हित में अपने गरीबी रेखा के कार्ड छोड़ देवें। श्री स्वाई ने इसके लिये कलेक्टर्स को भी निर्देश दिये कि वे भोपाल से प्राप्त पात्रता सूची का सत्यापन अनिवार्य रूप से करा लेवें तथा इस कार्य में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों का भी सहयोग लिया जाये। श्री स्वाई ने कहा कि सामाजिक जागरूकता का अभियान प्रभावशील होना चाहिए इसका प्रचार प्रसार भी किया जाये ताकि अपात्र व्यक्ति अपना बीपीएल कार्ड सरेण्डर कर सके। उन्होने बताया कि शासन के निर्देश है कि हर वार्ड में अब उचित मूल्य दुकान खुलनी है। उन्होने इसका भी पर्याप्त प्रचार प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये साथ ही उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर उचित मूल्य दुकान में एक-एक सेल्समेन की नियुक्ति करना सुनिश्ति करें।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा यह शिकायत करने पर की गई आंगनबाड़ी केन्द्रों में समय पर खाद्यान्न नही पहुच पाता है इस बात को गंभीरता से लेते हुए श्री स्वाई ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास से कड़ी नाराजगी जताई और उन्हे हिदायत दी कि यह स्थिति दुबारा निर्मित नहीं होनी चाहिए।
विस्थापित गांवों में राशन मिलने में हो रही कठिनाईयों को देखते हुए श्री स्वाई ने कहा कि पुर्नवास वाले गांवो में सभी मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होने अपर कलेक्टर को विस्थापित गांवों में शिविर लगाकर राशन कार्ड व अन्य मूलभूत आवश्यकता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये
नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव ने बताया कि शीघ्र ही आयुक्त खाद्य आपूर्ति को पत्र लिखकर विस्थापित गांव में खाद्यान्न को लेकर होने वाली कठिनाईयों से अवगत कराया जायेगा।
बैठक में सोहागपुर विधायक श्री विजय पाल सिंह ने बताया कि एक वर्ष पहले बने गरीबी रेखा के कार्ड धारियों को राशन नही मिल पा रहा है। समितियों द्वारा अनाज वितरण में अनियमित्ता भी की जाती है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल ने पात्रों को राशन मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। नगरपालिका अध्यक्ष श्री अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि पोएएस मशीनों में बुजुर्गों के अंगूठे के निशान नहीं आ पाते है इससे उन्हे अकसर राशन मिलने में दिक्कतें आती है। उन्होंने राशन दुकानों के युक्ति युक्तिकरण करने की मांग की।
जनपद पंचायत केसला के अध्यक्ष श्री गनपत सिंह उइके ने बताया कि केसला ब्लाक में सभी आंगनबाड़ी मे मध्यान भोजन सुचारू रूप से संचालित है।
बैठक में आयोग अध्यक्ष श्री स्वाई ने प्रतिमाह गरीबी रेखा से काटे जा रहे नामों व नये जुड़ने वाले नामों मे गति लाने के निर्देश दिये उन्होने सिदपुर छात्रावास आश्राम में खाद्यान्न न मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खाद्य अधिकारी श्री तोमर को इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री दिनेश शर्मा, पार्षद श्री अजय शर्मा, श्री सुनील चौधरी, श्रीमती ज्योति रैकवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री हरि पटेल ने भी विभिन्न समस्याओं की और आयोग का ध्यान आकर्षण कराया।
बैठक में जनपद पंचायत होशंगाबाद की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि श्री हंस राय एवं म.प्र.राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री किशोर खंडेलवाल, श्री गोरेलाल अहिरवार, श्रीमती दुर्गा डावर, श्री वीर सिंह चौहान, उपसंचालक खाद्य श्री एम.एन.एच.खान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी.शर्मा, अपर कलेक्टर श्री मनोज सरियाम, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस.तोमर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी व अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!