इटारसी। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर अमर्यादित शब्दावली का उपयोग कर एक वर्ग विशेष और कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप करने वाले युवक अमर जोशी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु कांग्रेस के साथ पहुंचे सामाजिक युवक ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है।
निर्वाचन आयोग द्वारा इन दिनों सोशल मीडिया पर अनर्गल प्रलाप पर पाबंदी के बावजूद कुछ कतिपय लोग इसका उल्लंघन करने पर तुले हुए हंै। गत दिवस सोशल मीडिया फेसबुक पर नगर के युवक अमर जोशी ने एक वर्ग विशेष तथा कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का उपयोग कर उनके विरुद्ध अनर्गल टीका-टिप्पणी की है। इससे कांग्रेस और समाज में आक्रोश है। इसे लेकर इटारसी सिटी थाना पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें आरोपी युवक अमर जोशी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान वर्ग विशेष के सदस्य ने कहा कि युवक के खिलाफ हम कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।