सौंपा ज्ञापन, सीट बढ़ाने की मांग की

सौंपा ज्ञापन, सीट बढ़ाने की मांग की

होशंगाबाद। छात्र नेता रोहन जैन के नेतत्व में आज एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ताओं ने नर्मदा महाविद्यालय की प्राचार्य कामनी जैन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर ज्ञापन का वाचन निशा उपाध्‍याय द्वारा किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों के आवेदन के बाद प्रथम लिस्ट में कुछ विषय में स्थान समाप्त हो गया जिससे  विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो गए। छात्र संगठन प्रमुख प्रगति शर्मा ने कहा कि ऐसे में उस विषय में प्रवेश न पाने के कारण हो सकता है कि कई बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएं क्यो्कि जिले में प्रवेश के लिए ग्रामीण इलाकों से काफी बच्चे आवेदन करते है। इस समय किसानों की परिस्थिति को देखते हुए उनके पुत्र या पुत्री को प्रवेश नहीं मिला तो उनके लिए प्राइवेट कालेज में शिक्षा दिलाना बिल्कुल भी संभव नहीं है। अतः समस्त कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द सीट्स बढ़ा कर बच्चों को प्रवेश से वंचित होने से रोकें।
इस अवसर पर अमित उपाध्यय सत्यम तिवारी, निशांत उपाध्यय, अभिषेक सोनी, आयुष पांडेय, देवल दीवान, रितेश पटेल, महेंद्र आठवणी, मानस वर्मा, मुकुल वर्मा, पीयूष सोनी, संगीत सोनी, शिवम मालवीय, आकाश जनोरिया, बिट्टू सोनी, स्नेह सोनी, आयुष शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!