सौंपा सीएमओ को ज्ञापन

इटारसी। मध्यप्रदेश महा वाल्मीकि पंचायत ने आज दोपहर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पांच सूत्री मांग का एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर मैना के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपकर मांगें जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
संगठन के सदस्यों की मांग है कि विगत 25 वर्षों से साप्ताहिक वेतन पर चल रहे कर्मचारियों को मासिक वेतन पर रखा जाए साथ ही एक वर्ष के अंतराल में उनको स्थायी किया जाए। श्री मैना ने बताया कि विगत 25 वर्षों से महिला कर्मचारियों की भर्ती बंद है, महिला आरक्षण के अनुसार महिलाओं की भर्ती की जाए, आवास योजना के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों की आवासीय कालोनी बनायी जाए, सफाई कर्मचारियों को मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं, वे दिए जाएं। सफाई कर्मचारियों के पदों पर यदि सामान्य वर्ग के लोगों को निकाय में भर्ती किया है तो उनसे सफाई का कार्य लेना सुनिश्चित किया जाए। सफाई कार्य में ठेकेदारी प्रथा पूर्णत: समाप्त की जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!