सौ प्रतिशत मतदान की शपथ के साथ रंगोली सजायी

इटारसी। राजेन्द्र प्राथमिक शाला एवं सामान्य वन्य परिक्षेत्र कार्यालय इटारसी में नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों, स्कूल स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इटारसी में सौ प्रतिशत मतदान हेतु रंगोली सजायी एवं नारे लगाये। मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत सौ प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली गई।
इस अवसर पर जागृति स्वसहायता समूह, अमीना, खुशबू, पावनी, अनमोल, शबाना समूह की महिलाओ ने भाग लिया। बीएलओ राजेद्र मालवीय, प्रमोद माधव, रामकिशन कोरी ने मतदान का महत्व बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मध्यांचल संस्था के समूह संगठक अजय मंजारिया, मुमताज बी, अनीता सैनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुम कोरी, कविता मैथिल, गुलाब वर्मा, ज्योति भारती, दिव्यांग सहायक संतोष सराठे, महेश दुबे, मिश्रीलाल यादव का विशेष प्रयास रहा।
इसी तरह शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला में रंगोली सजायी गई एवं नारे लगाये और सौ प्रतिशत मतदान की शपथ ली। इस अवसर पर बीएलओ शेख रज्जाक, सैयद आरिफ अली, हेमराज चौहान, रितेश बाबरिया ने मतदान का महत्व बताया। समूह की महिलाओ एंव आंगनबाडी कार्यकर्ताओ ने बहुत उत्साह के साथ कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्ता नसीम खान, ममता कावडे, उर्मिला अहिरवार , यशोदा यादव, दिव्यांग सहायक बदामीलाल कहार, खेमचंद भाट, सुरेश शर्मा, सहायिका बसंती यादव, छाया आठनेरे, मीना भैसारे, अलका प्रजापति, सुनीता कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!