सौ प्रतिशत मतदान की शपथ के साथ रंगोली सजायी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों द्वारा इटारसी में वार्ड 17 आसफाबाद में सौ प्रतिशत मतदान के लिए रंगोली सजायी एवं नारे लगाये। मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत सौ प्रतिशत मतदान करने की शपथ शहरी आजीविका मिशन सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा ने दिलायी।
इस अवसर पर जागृति स्वसहायता समूह, बूढ़ी माता स्वसहायता समूह, खुशबू स्व सहायता समूह, दिव्य ज्योति स्वसहायता समूह, बाल गणेश समूह, शिव पार्वती समूह, अंजलि समूह की महिलाओं ने भाग लिया। शहरी आजीविका मिशन की दिव्या मिश्रा ने मतदान का महत्व बताया एवं मतदान करने एवं औरों को भी प्रेरित करने को कहा।
समूह की महिलाओं ने बहुत उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मध्यांचल संस्था के समूह संगठक अजय मंजारिया, कमला तिवारी, अनिता पटेल का विशेष प्रयास रहा। कार्यक्रम में सविता, मोनिका, भाग्यवती, दुर्गा पटैल, सुमन चौरसिया, विमला चौरे, सुनीता, वंदना, आशा चौरे, रंजना मेहरा, मुमताज बी, अनिता सैनी, रेखा मालवीय, माया चौरे, मीना चौरे, तारा चौरे, रेखा केवट, सीमा चौरे, रानी चौरे, बबीता चौरे, अंजलि चौरे, राजकुमारी का प्रशंसनीय सहयोग रहा।

error: Content is protected !!