होशंगाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देश पर सीएमओ अमरसत्य गुप्ता के मार्गदर्शन में नपा में सोशल मीडिया सेल की स्थापना की गई है जिसका उद्देश्य युवा नव मतदाताओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं सभी नागरिकों के मतदान के लिये प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
नगर पालिका द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु सोशल मीडिया सेल द्वारा चार सार्ट फिल्म बनाई गई हैं जैसे पहले वोट फिर शादी, युवा करेगा वोट, होशंगाबाद करेगा वोट, एशियन गेम्स में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली सेलिंग खिलाड़ी हर्षिता तोमर का संदेश तथा ‘वोट हमारा अधिकार भी है और जिम्मेदारी भी इनसे प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया है। नगर पालिका मीडिया सेल ने नेहरू पार्क में महिलायों को अधिक से अधिक मतदान करने की एवं लोगों को भी अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलाई।