स्कूटी सवार पति-पत्नी को ट्राले ने मारी टक्कर, महिला की मौत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नेशनल हाईवे के पास आज दोपहर करीब 1 बजे होशंगाबाद तरफ से आ रहे एक ट्राले की टक्कर के बाद ट्राले के पिछले पहिए में आयी महिला की मौत हो गयी। महिला अपने पति के साथ बाइक पर होशंगाबाद तरफ से आ रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार बारह बंगला निवासी महिला सुनीता 55 वर्ष, अपने पति बदामीलाल अहिरवार के साथ बाइक से होशंगाबाद तरफ से आ रही थी कि खेड़ा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे ट्राला क्रमांक यूपी 21-एन, 5111 की टक्कर से महिला गिरकर पिछले पहिए में आ गयी। महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच चुकी है। घटना के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।

error: Content is protected !!