स्कूटी से ही रेत खदान पहुंच गयीं नायब तहसीलदार

इटारसी। मरोड़ा रेत खदान में लगातार अवैध उत्खनन की खबरों के बीच रविवार की शाम को नायब तहसीलदार पूनम साहू अपनी स्कूटी से ही जा पहुंची। उन्होंने वहां मौके पर जाकर देखा तो बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन चल रहा था। उनको आया देख रेत उत्खनन करने वाले वाहन छोड़कर भाग निकले। नायब तहसीलदार ने खदान से ही रामपुर पुलिस को खबर करके बुलाया। जब तक पुलिस पहुंचे रेत माफिया भाग चुके थे।
नायब तहसीलदार पूनम साहू ने रविवार की शाम को अपने साहस का परिचय देते हुए मरोड़ा रेत खदान पर अकेले ही पहुंच गयी। खदान पर पहुंचकर उन्होंने रामपुर पुलिस को सूचना करके बुलाया। दरअसल, कई दिनों से पुलिस की कथित मिलीभगत से अवैध उत्खनन की सूचनाएं थीं, इसलिए संभवत: नायब तहसीलदार ने पहले पुलिस को सूचित नहीं किया होगा। बाद में उनके बुलावे पर पुलिस पहुंची तो रेत माफिया वहां से भाग चुके थे। सुश्री साहू ने बताया कि मौके पर अवैध उत्खनन चल रहा था। हमने तीन ट्रालियां लाकर रामपुर थाने में खड़े करायी है। जेसीबी का चालक नहीं मिलने से उसे वहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि मौके पर सीमांकन कराएंगे। फिलहाल रेत के आवागमन के रास्तों पर गड्ढे खुदवा दिये हैं ताकि वाहनों का आना जाना रुक सके। यह कार्रवाई लगातार चलेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!