स्कूली बच्चों का पढ़ाया कानून का पाठ

इटारसी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मेहरागांव में विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीश संदीप पाटिल ने बच्चों को नियम कानून की जानकारी दी। तहसील विधिक सेवा समिति ने शिक्षक कल्याण संगठन के सहयोग से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मेहरागांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधीश संदीप पाटिल के साथ पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौरे, दिनेश नामदेव मंच आसीन हुए। इस अवसर पर शाला की 250 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। न्यायाधीश श्री पाटिल ने नागरिकों के कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों से कहा कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना होती है तो वे 100 डायल कर अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन कर तत्काल सहायता पा सकती हैं। छात्राएं ऐसी घटनाओं की जानकारी को तत्काल माता-पिता एवं शिक्षक को बता सकती हैं। इस अवसर पर छात्रा नंदिनी भट्ट, किरण चौरे एवं छात्र लखन राजपूत ने अपनी-अपनी जिज्ञासाओं को व्यक्त कर न्यायधीश श्री पाटिल से समाधान पाया। संचालन राजकुमार दुबे, स्वागत उद्बोधन रमेश कीर एवं आभार भुवनेश्वर दुबे ने माना। कार्यक्रम में अखलेश दुबे, सरला पांडे, प्रमोद दुबे, साजिद सिरोंजवी, पीएस ठाकुर, अमर बर्मन आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!