स्कूलों में खेल-खेल में सिखाएंगे बच्चों को अंग्रेजी

Post by: Manju Thakur

प्रथम चरण का प्रशिक्षण पथरोटा में जारी
इटारसी। बच्चों को खेल-खेल में कैसे अंग्रेजी सिखाई जाए, यह सबसे पहले केसला ब्लाक के 79 शिक्षक-शिक्षिकाएं स्वयं सीख रहे हैं। उनको शासकीय माध्यमिक शाला पथरोटा में एनसीईआरटी पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कक्षा पहली और दूसरी के गतिविधि आधारित प्रशिक्षण में केसला ब्लाक की प्राथमिक शालाओं के 79 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रथम चरण में शामिल हो रहे हैं। बुधवार को प्रारंभ हुए प्रशिक्षण में बताया जा रहा है कि बच्चों को खेल-खेल में पहली एवं दूसरी कक्षा में अंग्रेजी कैसे सिखाई जाए। प्रशिक्षण दो चरणों में पूर्ण किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर भूपेन्द्र साहू ने बताया कि पहले दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने डाइट पचमढ़ी से प्राचार्य सुश्री अर्चना गौर पहुंची। उन्होंने प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं से संतोष जताया। उन्होंने भी शिक्षकों को प्रशिक्षण की बारीकियों से अवगत कराया। प्रशिक्षण प्रभारी अशोक गोहिया के मार्गदर्शन में संचालित हो रहे प्रशिक्षण में पचमढ़ी डाइट से प्रशिक्षण प्राप्त करके लौटे मास्टर ट्रेनर भूपेन्द्र साहू, महेश यादव, शोभाराम विश्वकर्मा एवं आशीष शर्मा प्रशिक्षण दे रहे हैं। व्यवस्था प्रभारी जनशिक्षक एलआर सैनी, इम्तियाज खान, शालीन दास व्यवस्था में सहयोग दे रहे हैं। प्रथम संस्था के डीआरजी सौरभ यादव संपूर्ण व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं।

error: Content is protected !!