स्कूलों में लगेंगे, वाहन लायसेंस शिविर

होशंगाबाद। संभाग के सभी जिलों में 15 अगस्त के बाद स्कूली बच्चों के वाहन के लाइसेंस बनाने स्कूलों में शिविर लगेंगे। इन शिविर में विकलांगों को भी 50 प्रतिशत किराया छूट का सर्टिफिकेट जारी किया जाए।
कमिश्नर ने बैठक में जिला परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया को निर्देश दिए कि वे जिले के संभावित सड़क दुर्घटना वाले स्थान को चिन्हित करें ताकि उस चिन्हित स्थान को ज्यामिती के रूप में डिजाइन कर संभावित सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। कमिश्नर ने कहा कि पूर्व में बैतूल जिले के चिचोली रोड को डिजाइन कर चौड़ा कर संभावित सड़क दुर्घटनाओं को कम किया है। बैठक में बताया कि वर्तमान में बसों के अस्थायी परिमिट ही जारी हो रहे हैं मई 2018 में 466 वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। वहीं 310 बसों में किराया सूची एवं 300 बसों में महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर चस्पा किए गए हैं। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कृषि उपज मंडियों में 278 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर टेप लगाए हैं। कमिश्नर ने सभी जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण मार्गों पर बस संचालन की स्वीकृति के संबंध में जानकारी से अवगत करायें। खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सभी खनिज अधिकारी पिछले 5 वर्षों में अवैध रेत परिवहन के विरूद्ध की कई दंडात्मक कार्यवाही एवं जुर्माने एवं भरे गए जुर्माने की जानकारी दें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!