स्कूल फर्नीचर नि:शुल्क वितरित किया

इटारसी। रोटरी क्लब ने आज शासकीय हाईस्कूल ग्राम साकेत में 90 विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर दान किया। क्लब अध्यक्ष प्रशांत जैन ने बताया कि इसी तारतम्य में क्लब द्वारा ग्राम साकेत के शासकीय हाईस्कूल में 90 विद्यार्थियों हेतु अत्यन्त उच्चकोटि का फर्नीचर पूर्णत: नि:शुल्क प्रदान किया।
रोटरी क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से आवश्यकता अनुसार फर्नीचर, वाटरकूलर, स्टेशनरी पूर्णत: नि:षुल्क चिन्हित किये गये स्कूल को प्रदान की जाती है। इस वर्ष सदस्यों द्वारा जब ग्राम साकेत का निरीक्षण किया तो पाया कि विद्यार्थियों के बैठने हेतु उचित व्यवस्था नहीं है तब कक्षा को संख्या अनुसार 90 विद्यार्थियों हेतु लगभग 1,25,000/- का फर्नीचर देने का प्रस्ताव बनाया और इसी वर्ष उसे मूर्तरूप दे दिया। एक सादे समारोह में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रबंधन को यह फर्नीचर सौंप दिया। गौरतलब है कि रोटरी द्वारा शहर में पूर्व से एक डायलिसिस यूनिट, वृद्धाश्रम, शहर के मुक्तिधाम में महत्वपूर्ण योगदान व विभिन्न समाजसेवा के प्रकल्प संचालित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव दीपक अग्रवाल, रोटेरियन जेपी अग्रवाल, प्रताप सोखी, अवतार सिंह सोखी, रामनाथ चौर, मेघराज राठी, सुनील दरड़ा व ग्राम साकेत के सरपंच चिमन पटेल व स्कूल शिक्षिकायें व विद्यार्थी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!