स्क्रैप चोरों ने फिर बोला ताप विद्युत ग्रह पर धावा

Post by: Manju Thakur

राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल तैनात होने के बाद भी घुसे प्लांट में चोर
प्रमोद गुप्ता
सारणी। सतपुड़ा ताप विद्युत ग्रह की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल पर होने के बाद भी पावर प्लांट के भीतर से कापर के केबल की चोरी होना आम बात हो गई है। बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने शनिवार रात में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के सीडब्ल्यू पाइप के पास से लगभग ढाई सौ मीटर कापर के केबल पर हाथ साफ किया है। बताया जाता है कि चोरों के माध्यम से केबल चोरी करने के अलावा मछली काटा के पास में कापर के केबल को जलाने का कार्य किया जा रहा था। जिससे उजाला अलग दिखाई देने लगा तो मौके पर निजी सुरक्षा पहियों ने दबिश दी गई। तो मोके से कापर जप्त किया गया बताया जाता है कि लगभग 50 किलो कापर का बाजार मूल लगभग 35 हजार के आसपास बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले की मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सुरक्षा विभाग ने सारणी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
पूर्व में भी हो चुकी है इस तरह की चूक
S 1सतपुड़ा ताप विद्युत गृह क्या सुरक्षा महकमा पूर्ण रूप से निष्क्रिय हो जाने की वजह से लगातार स्क्रिप्ट और पावर प्लांट में आसानी से घुस जा रहे हैं आश्चर्य की बात यह है कि सुरक्षा विभाग के माध्यम से सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के गेट क्रमांक 7 पर कैमरा मोबाइल ले जाना वर्जित का बोर्ड लगाया है उसके बाद चोर किस तरह पावर प्लांट में घुस जा रहे। जांच का विषय यह है कि ताप विद्युत गृह की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सुरक्षा विभाग के अलावा मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के हाथों में है उसके बाद बड़े आसानी से चोर पावर प्लांट में घुसकर का पर सहित कीमती सामानों पर हाथ कैसे साफ कर रहे हैं 1 सप्ताह पूर्व पीएचपी से 22 बैटरी की चोरी हुई थी जिसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

error: Content is protected !!