स्टेशन परिसर में एकता एवं अखंडता की शपथ ली

इटारसी। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ ली। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक एसके जैन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर केसी गुप्ता, वेलफेयर इंस्पेक्टर अशोक दुबे, सीटीआई दीपक जेम्स, भगवती वर्मा सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

IT311019 3
विद्युत लोको शेड में रन फॉर यूनिटी
आज सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर विद्युत लोको शेड इटारसी शेड परिसर में सुबह 7:35 पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर वांछित खरे, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर वीरेंद्र कुमावत, विनय कुमार मिररे तथा एसएसई गोविंद तिवारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्प हार पहनाए। वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर वांछित खरे ने समस्त अधिकारी सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों को एकता दिवस पर शपथ दिलाई गई
इस अवसर को यादगार बनाने के लिए विद्युत लोको शेड परिसर से मुख्य मार्ग से होते हुए न्यू यार्ड रेलवे हॉस्पिटल तक समस्त अधिकारी सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों के द्वारा लगभग डेढ़ किलोमीटर की रन फॉर यूनिटी को वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री खरे ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया एवं दौड़ का समापन रेलवे अस्पताल के सामने मैदान पर किया। वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित अधिकारी सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!