इटारसी। रेलवे की सुरक्षा बल ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान प्रारंभ किया है। आज आरपीएफ के जवानों ने डाग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, मुसाफिरखाना, प्लेटफार्म के वेटिंग हाल आदि के अलावा प्लेटफार्म पर यात्रियों का रखा सामान भी जांचा है। रेलवे जंक्शन पर स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। अभियान के तहत डॉग स्क्वायड से जंक्शन से होकर गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इटारसी रेलवे स्टेशन प्रदेश का महत्वपूर्ण जंक्शन है, यहां से हर रोज लगभग ढाई सौ यात्री ट्रेनें गुजरती हैं जिनमें करीब सवा लाख मुसाफिर का यहां से आना-जाना होता है। इस लिहाज से इसे संवेदनशील मना है। यही कारण है कि राष्ट्रीय पर्व के दौरान इसकी सुरक्षा को लेकर रेलवे विशेष एहतियात बरतती है।