इटारसी। रेलवे स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार जैन का तबादला हो गया है। उनके स्थान पर भोपाल से राजीव चौहान इटारसी स्टेशन के प्रबंधक होंगे। मंडल रेल प्रबंधक कार्मिक शाखा से गुरुवार 4 जुलाई को जारी आदेश में श्री जैन का स्थानांतरण होशंगाबाद किया है जबकि भोपाल उप स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान को इटारसी स्टेशन प्रबंधक बनाया है। होशंगाबाद स्टेशन प्रबंधक एचके तिवारी को मुख्यालय होशंगाबाद में यातायात निरीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया है। इसी तरह से पीएल मीना मुख्य यार्ड मास्टर नयायार्ड इटारसी को परिवहन निरीक्षक रूठियाई और डीएस चौहान उप मुख्य यार्ड मास्टर नयायार्ड इटारसी को मुख्य यार्ड मास्टर इटारसी के पद पर स्थानांतरित किया है।