स्टेशन से पाव-भाजी लेकर खाने वाले बच्चे बीमार

स्टेशन से पाव-भाजी लेकर खाने वाले बच्चे बीमार

स्टाल किया सील, बच्चे जबलपुर में भर्ती
इटारसी। यशवंतपुर से पाटलीपुत्र जा रही ट्रेन में सफर कर रहे दस स्कूली बच्चे इटारसी रेलवे स्टेशन की दूषित पाव-भाजी खाकर बीमार हो गए। उनको पांच घंटे बाद जबलपुर की अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बच्चों के बीमार होने की सूचना एक महिला यात्री ने रेल मंत्रालय को ट्विटर पर दी, इसके बाद रेलवे के अधिकारी हरकत में आए और इटारसी स्टेशन के स्टाल सील करा दिए। बच्चों को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां प्लेटफार्म नं 4/5 पर यात्री बच्चों को दूषित पाव-भाजी बेच दी। दूषित पावभाजी खाकर बच्चे बीमार हुए तो स्वाति शर्मा नामक यात्री ने ट्विटर पर रेल मंत्रालय को जानकारी दी कि करीब दस बच्चों की सेहत इटारसी से पावभाजी लेकर खाने के बाद खराब हो गई है, ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली है, बच्चों को तत्काल उपचार की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि ये यात्री ए-2, बी-3, बी-2 में सफर कर रहे हैं जो स्कूल की छात्राएं हैं। जवाब में डीआरएम जबलपुर ने पीएनआर नंबर सहित ब्यौरा मांगा। इसके बाद डीआरएम ने बताया कि बच्चों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इस मामले में पमरे के पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया है सूचना मिलने के बाद स्टाल्स को सील कर दिया है और मामले की जांच के आदेश हो चुके हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!