स्पेशल ओलंपिक्स जर्मनी के लिए खिलाडिय़ों और कोच दल रवाना

Post by: Rohit Nage

भोपाल। स्पेशल ओलंपिक्स (Special Olympics) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता (International Summer Sports Competition) 17 से 25 जून 2023 को बर्लिन (Berlin) जर्मनी (Germany) में आयोजित है। भारत (India) से 198 खिलाड़ी व 57 कोच भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से पूजा रावत फुटबॉल, दिशा तिवारी बास्केटबॉल, लक्ष्मी बास्केटबॉल (03 खिलाड़ी) तथा स्नेहलता बारस्कर साइकिलिंग कोच, काजल छत्रसाल जूडो कोच, प्रियंका जोनवाल बास्केटबॉल कोच, सिमरन तिवारी फुटबॉल कोच (04 कोच) भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर शकुंतला देवी विद्यालय सलैया भोपाल में प्रस्थान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में तपन भौमिक अध्यक्ष स्पेशल ओलिंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, दीपांकर बेनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, अभिषेक तिवारी अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश भोपाल, राजेन्द्र बारस्कर प्रभारी स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश भोपाल, राजेन्द्र बारस्कर, नितिन केलापुरे व श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव नेशनल ट्रेनर स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, भूपेंद्र भट्ट, पुष्पेंद्र कुशवाह, अभिषेक तिवारी, श्रीमती मोना करटोज, श्रीमती डिलेश्वरी कटरे व इशिका दीक्षित कोचेस, अभिभावक, संस्था प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर, खिलाडिय़ों को विजयी होकर देश नाम ऊंचा करने की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!