स्पेशल टीम ने जब्त की 20 हजार की शराब और सामग्री

सिवनी मालवा। कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी पंजाब राव पोटफोड़े के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध एक सर्चिंग अभियान चलाया गया। उक्त कार्यवाही में आज कुल चार आरोपियों से 18 लीटर हाथ भट्टी निर्मित शराब तथा 600 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण कायम कर, विवेचना में लिया गया। जप्त सामग्री का मूल्य लगभग 20000 रुपए है।
कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का, अमिताभ जैन, वृत्त आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, राजेश साहू, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, जेपी दुबे, सुश्री एकता सोनकर, मुख्य आबकारी आरक्षक, आरक्षकों, नगरसैनिकों का सराहनीय योगदान रहा। पकड़े गये आरोपियों में संजय पिता रामलाल कुचबंदिया, निवासी कुचबंदिया मोहल्ला राधिका पत्नी धरमवीर बाथव निवासी बेंद्रीपुरा, रागिनी पति रामस्वरूप बाथव निवासी बेंद्रीपुरा, मुकेश केवट पिता अर्जुन केवट निवासी बेंद्रीपुरा आदि को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में से मुकेश केवट मौके से फरार हो गया है ,जिसे तलाश किया जा रहा है।

पिपरिया में भी 42 हजार की सामग्री जब्त

आबकारी विभाग ने अलग-अलग शहरों में कार्यवाही की है। इसी कड़ी में पिपरिया में भी अवैध शराब बनाने और बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई है। आबकारी विभाग ने पिपरिया, राइखेड़ी, कुचबंदिया इलाका में कार्रवाई कर अलग-अलग स्थानों से करीब 42 हजार रुपये की महुआ लाहन और शराब जब्त की है। इस दौरान 8 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। बता दें कि आगामी विधानसभा  चुनाव के चलते कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के निर्देशन में कार्यवाही लगातार की जा रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!