इटारसी। चौरसिया समाज ने जयस्तंभ के पास समाज के शिवदयाल सिंह चौरसिया का जन्मदिन स्मरण दिवस के रूप में मनाया। शिवदयाल चौरसिया डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ संविधान पीठ में सहायक, राज्यसभा सदस्य एवं देश के प्रथम पिछड़ा वर्ग आंदोलन के जनक थे।
समाज के दीपक चौरसिया ने उनका जीवन परिचय दिया। उन्होंने कहा कि साइमन कमीशन की जो रिपोर्ट प्राप्त हुई थी उसका हिन्दी अनुवाद कर अपना क्रांतिकारी बयान कलमबंद किया था। वे पिछड़ी जातियों के आंदोजन के जनक भी रहे हैं। इस अवसर पर चौरसिया महिला महासभा की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति चौरसिया ने बताया कि 30 अक्टूबर 1953 को डॉ. अंबेडकर एवं काका कालेलकर ने एक आयोग का गठन किया था जिसमें सक्रिय सदस्य के रूप में शिवदयाल चौरसिया की सक्रिय सहभागिता रही।
इस अवसर पर चौरसिया समाज के नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद चौरसिया, रूपराम चौरसिया, शंभूदयाल चौरसिया, कमल चौरसिया, गोविन्द चौरसिया, मथुरा चौरसिया, शीतल चौरसिया, रोहित, गोपाल, कमलेश चौरसिया, महिला शाखा नगर अध्यक्ष सरोज चौरसिया, रजनी चौरसिया, कांति चौरसिया, राजकुमारी चौरसिया सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।