स्वच्छता अभियान : स्वैच्छा से ली इंटर्नशिप

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 9 छात्रों ने स्वैच्छा से स्वच्छता अभियान से अपने आपको 100 घंटे की इंटर्नशिप से जोड़ा और सनखेड़ा गांव को चुनकर वहां के लोगों को कचरा प्रबंधन सिखाने का काम कर रहे हैं। इस गु्रप ने अपने टास्क में उस स्थान का चुनाव किया जहां गांव के लोग अपने अपने घरों का निकला कचरा बड़ी मात्रा में रोज डाल रहे थे। लेकिन उन्हें इस बात की चिंता सत्ता रही थी कि जब वो यहां से लौट जायेंगे तब फिर इसी स्थान पर कचरा एकत्र होने लगेगा और मार्ग से गुजरने वालों के लिए दूषित वातावरण का निर्माण करेगा। इन युवाओं ने पुरानी इटारसी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच तिराहे पर लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन द्वारा स्थापित किये यात्री प्रतीक्षा शेड को देखकर गांव में साफ़ किये स्थान पर शेड निर्माण के विचार को लेकर भारत भूषण गांधी से संपर्क किया। इनमें शामिल इटारसी के ही एक छात्र शुभम चौहान ने अपने साथियों के साथ भारत भूषण गांधी से मुलाकात की। श्री गांधी ने इसमें मदद करने की सहमति देते हुए रविवार को इनके साथ गांव पहुंचकर गांव के ही किसान उद्यमी अयोध्या प्रसाद चौधरी से मुलाकात की।
श्री चौधरी ने जनपद सदस्य कैलाश बड़कुर से मुलाकात करायी। जनपद सदस्य श्री बड़कुर ने शासकीय प्रक्रिया की समस्या बताई और गांव के मुख्य मार्ग पर पहले से ही बने लेकिन जीर्ण हो चुके यात्री प्रतीक्षालयों के निकट भविष्य में पुनर्निमाण की जानकारी दी। इस पर श्री गांधी ने गांव के लोगों से ही घर-घर जाकर पॉलिटेक्निक छात्रों के द्वारा मदद की गुहार लगाने और अपने गांव को स्वच्छ रखने की समझाइश देने का प्रस्ताव रखते हुए शेड बनवाने में मध्य प्रदेश तैलिक समाज के संरक्षक डॉ प्रकाश सेठ भोपाल और डॉ मंगल सिंह राजपूत विदिशा सहित गांव के पूर्व एवं वर्तमान समृद्ध निवासियों से मदद दिलवाने का वादा किया।
इस पर जनपद सदस्य शेड निर्माण के फाउंडेशन के लिए आवश्यक ईंट, रेट और सीमेंट की व्यवस्था अपनी और से कराने का आश्वासन दिया। डॉ सेठ को इस जानकारी देते हुए उनसे सहयोग की अपील की। इस पर तत्काल पांच हज़ार सहयोग राशि देने का वादा किया और डॉ राजपूत की और से भी पांच हज़ार दिलवाने का आश्वासन देते हुए विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह एवं अन्य संपर्क मित्रों से भी सहयोग दिलवाने का अश्वासन दिया। छात्रों को जैसे मनचाही मुराद मिल गई और अब सीए लोग गांव में एक पब्लिक मीटिंग और नुक्कड़ नाटक करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनाने की तैयारी में जुट गए हैं।

error: Content is protected !!