इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने आज मीट एवं मछली बाजार में व्यापारियों से जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान समस्त व्यापारियों को सामूहिक चर्चा में समझाया कि स्वच्छता में सहयोग करने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा लोगों को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहन किया जा रहा है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में अपने शहर को स्वच्छ एवं नंबर वन बनाने के लिए नगर पालिका हर प्रयास कर रही है। व्यापारियों से भी अपने शहर को नंबर बनाने के लिए सहयोग की अपील की जा रही है और उनसे स्वच्छता की शपथ ग्रहण करायी जा रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत सतरंगी लाइव कार्यक्रम हेतु निकाय द्वारा क्षेत्र के व्यापारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से 1 जनवरी से 31 जनवरी 2019 हेतु निकाय क्षेत्र के समस्त व्यापारियों को इस अभियान से जोड़कर शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखना है जिसमें मछली एवं मीट मार्केट व्यापारियों को साझा किया।