इटारसी। भोपाल मंडल के बी, डी, ई एवं एफ श्रेणी के स्टेशनों पर नामित अधिकारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों को रेल परिसर एवं गाडिय़ों में स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिये भोपाल मंडल पर 16 अगस्त से 31 अगस्त 2017 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मनाये जा रहे दो दिवसीय स्वच्छ स्टेशन दिवस के अंतर्गत आज मंडल के बी, डी. ई एवं एफ श्रेणी के स्टेशनों पर नामित अधिकारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
इटारसी स्टेशन पर मंडल सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को संदेश देते हुए यह अपील की है कि वह कूड़ा कचरा कूड़ेदान में ही डालें, स्टेशन परिसर में यहां-वहां न फेंके। स्टेशन परिसर का वातावरण स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाये रखने में रेलवे प्रषासन का सहयोग करें। अधिकारियों ने संबंधित स्टेशनों पर सफाई अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म, कान्कोर्स एरिया, सरकुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेल्वे ट्रेक का सघन निरीक्षण कर साफ-सफाई सुनिश्चित करायी और यात्रियों से यह अपील की कि स्टेशन के कचरे को डस्टबिन में ही डालें एवं स्टेशन परिसर की स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें। इस पखवाड़े के अंतर्गत मण्डल पर 21 एवं 22 अगस्त 2017 को स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस मनाया जायेगा।