स्वच्छता बनाए रखने प्रेरित किया

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। आज नगर विकास प्रस्फुटन समिति ने शासकीय प्राथमिक शाला विवेकानंद आदमगढ़ में बच्चों, शिक्षकों को आसपास की महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई और 7 स्टार रेटिंग के बारे में बताया। सभी को दो डस्टबिन का उपयोग करने, कचरा गाड़ी में भी अलग-अलग सूखा कचरा-गीला कचरा डालने के लिए जागरुक कर स्वच्छता की शपथ दिलाई। नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, सीएमओ अमर सत्य गुप्ता ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को स्वच्छता के विषय में बतायें साथ ही बच्चों से भी आग्रह किया कि वे अपने परिवार, रिश्तेदारों, आसपास निवास करने वाले सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें तथा नगर को 7 स्टार रेटिंग दिलाकर भारत का प्रथम स्वच्छ नगर बनाने में सहयोग दें। कार्यकम में एनवीपीएस के दीपसिंह राजपूत, गगन सोनी, रविन्द्र जोशी शिक्षक आदि उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!