स्वच्छता संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा स्वच्छ प्रदेश, स्वस्थ प्रदेश एवं स्टार रेटिंग को लेकर आज एस गोल्डन वर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल वार्ड 24 में बजरंगपुरा, नाला मोहल्ला में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों और स्कूल के स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलायी।
स्वच्छता दल ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को एवं शिक्षकों को दो डस्टबिन सूखा गीला कचरा की समझाइश दी गई एवं उसके उपयोग की चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित इस गोल्डन वर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं समस्त शिक्षक मौजूद थे। इस अवसर पर नगर पालिका से जगदीश पटेल, आशीष भैंसारे, स्कूल संचालक लोकेंद्र साहू, शकील रजा, सुविधा धाकड़, रेखा बाथरे, साबिर खान, शबाना, योगिता राय, जाहिद, तबस्सुम खान आदि मौजूद थे। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने जनता से अपील की है कि आप दो डस्टबिन का उपयोग करें, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग दे और स्वच्छता में सहयोग करें।

error: Content is protected !!