स्वर्ण जयंती समारोह 2 को आडिटोरियम में

इटारसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 के जन्मवर्ष के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर को कविवर भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में होगा। शाम 4 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे। मंगवार को स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया।
महात्मा गांधी की 150 जयंती के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह 2 अक्टूबर को होगा। इस अवसर पर स्कूलों के बच्चे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मंगलवार को स्कूली बच्चों ने यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया। जयंती समारोह के अंतर्गत 2 अक्टूबर को गोठी धर्मशाला के सामने साइनेज बोर्ड का अनावरण शाम 4 बजे होगा। शाम 4:15 बजे मुख्य अतिथि गांधी स्टेडियम के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 4:30 बजे आडिटोरियम में दीप प्रज्वलन, 5 बजे महात्मा गांधी का जीवन परिचय, 5:20 बजे रघुपति राघव राजा राम, 5:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम और 6:15 बजे अतिथियों का उद्बोधन होगा। अंत में मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को शपथ ग्रहण कराएंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!