स्वस्ति वाचन के साथ पद प्रक्षालन, फिर दिए चलित ट्राफी

किया देश के 31 शिक्षकों का सम्मान

किया देश के 31 शिक्षकों का सम्मान
इटारसी। पिछले 33 वर्षों से शिक्षक सम्मान के लिए परिचित विपिन जोशी स्मारक समिति के राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में रविवार को श्री अग्रवाल भवन में देशभर के 31 शिक्षकों का सम्मान पद प्रक्षालन की अद्भुत परंपरा और स्वस्ति वाचन के बीच किया। सम्मान में प्रत्येक शिक्षक का पद प्रक्षालन के बाद शाल-श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं चलित ट्राफी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वंदावन के प्रेमस्वामी महाराज थे तथा अध्यक्षता पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई ने की।
it03917 1सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण बैतूल जिले के जिले के झीटूढाणा गांव की अनिता शिवराम नर्रे थी, जिनकी जिंदगी पर अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा का निर्माण हुआ है। उनका भी इस समारोह में सम्मान किया साथ ही उनकी स्टोरी को अखबार में प्रकाशित करने वाले पत्रकार संजय शुक्ला को भी समिति ने सम्मानित किया। अनिता नर्रे की कहानी सामने आने के बाद उन्हें राष्ट्रपति सम्मान के साथ ही सुलभ इंटरनेशनल ने भी सम्मानित किया था। जब अनिता को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया तो पूरा सभागार करतल ध्वनि से गूंज उठा। समारोह में केजी वन से कक्षा बारहवीं तक स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराकर इंडिया बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड सहित अन्य जगहों पर अपना नाम स्थापित करने वाले मोदी वत्सल्य एवं मोदी भार्गव, स्कूली बच्चों को 100 तक पहाड़े और दोनों हाथों से लिखने की प्रैक्टिस कराने वाले शिक्षक अंगद शर्मा और को भी सम्मानित किया। इसी तरह से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले नेत्रहीन शिक्षक जैसाराम मूंड को भी सम्मानित किया।

इनका भी हुआ सम्मान
सरस्वती पुत्र सम्मान इंजीनियर अनुज सिन्हा नईदिल्ली, विवेक सागर सम्मान वत्सल्य भार्गव मोदी सूरत, दधीचि सम्मान जैसाराम मूंड बीकानेर, कर्मारत्न सम्मान डॉ. आरपी साहू शहडोल, ज्ञानगंगा सम्मान डॉ. वर्षा चौबे भोपाल, आचार्य श्री सम्मान डॉ. ज्योत्सना सोनी बैतूल, अर्जुन सम्मान श्रीमती सुनीता उमरिया इटारसी, सेवा सम्मान हरगोविंद गौर सिवनी मालवा, कर्मवीर सम्मान कु.रिफअतजहां इटारसी, ज्ञानाचार्य सम्मान सुरेश कुमार बिसेन कान्हीबाड़ा सिवनी मप्र, सांदीपनी सम्मान श्रीमती ज्योति शर्मा ग्राम पतलईकलॉ, सर सैयद अहमद सम्मान श्रीमती बख्तावर खान, स्वामी विवेकानंद सम्मान महेश कुमार तिवारी, महाराजा अग्रसेन सम्मान सुरेन्द्र सिंह तोमर, तारण तरण सम्मान श्रीमती संगीता आरसे इटारसी, नागार्जुन सम्मान विनोद शर्मा होशंगाबाद, ज्ञानपुंज सम्मान श्रीकर्ण सिंह परिहार दतिया, कर्मयोगी सम्मान डॉ.प्रताप सिंह वर्मा इटारसी, मदर टेरेसा सम्मान सिलवेनिस जोसफ इटारसी, पारसमणी सम्मान जयंत कुमार रावत सोहागपुर, विश्वामित्र सम्मान अशोक अमृतराव पाटिल बुरहानपुर, विद्यारत्न सम्मान रामनारायण कौरव करेली, मैथलीशरण गुप्त सम्मान स्वाति सक्सेना भोपाल, विशेष सेवा सम्मान नबाव सिंह ठाकुर इटारसी, महावीर सम्मान श्रीमती आकांक्षा मेहता, अक्षरदूत सम्मान दिलीप कुमार डांगे बैतूल, चाणक्य सम्मान सुश्री वर्षा मालवीय इटारसी, द्रोणाचार्य सम्मान श्रीमती सरिता राठौड़ इटारसी, शिक्षा रत्न सम्मान दीपक आर्य/चौरे इटारसी, एकलव्य सम्मान धीरेन्द्र सिंह सोलंकी इंदौर, बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान श्रीमती तृप्ति गुरूदेव डिन्डोरी, शंकराचार्य सम्मान अंगद शर्मा एवं विरंगद शर्मा सिंगरौली को दिया।
समारोह के लिए स्वागत अध्यक्ष जसबीर सिंह छाबड़ा, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, शरद गुप्ता, राजेश दुबे, संतोष अग्रवाल, संजय अग्रवाल शिल्पी, संतोष सरबरिया, पंकज राठौर, विनीत चौकसे, मनीष ठाकुर, राजेन्द्र अग्रवाल बब्लू, दिनेश बिल्लौरे, उमेश साहू, डॉ.संजय गुप्ता, हरीश अग्रवाल, अनिल बस्तरवार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!