स्वाति आत्महत्या मामला : सास-ससुर बच्ची को लेकर फरार

पति दो दिन की रिमांड पर,पड़ोसियों से की पूछताछ 

पति दो दिन की रिमांड पर,पड़ोसियों से की पूछताछ 
इटारसी। ग्यारहवी लाइन निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका स्वाति शर्मा के सास और ससुर स्वाति की पांच वर्ष की बेटी को लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने आज स्वाति के पति श्वेतांक शर्मा को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर
लिया है। पुलिस को अभी श्वेतांक से और भी पूछताछ करना है। पुलिस ने आज श्वेतांक को लेकर उसके घर जाकर पड़ोसियों से भी पूछताछ कर बयान दर्ज किए हैं।

VRIDANVAN GARDEN, ITARSI

इटारसी का सर्वसुविधायुक्त मैरिज गार्डन

शहर के बहुचर्चित स्वाति शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस ने स्वाति के पति श्वेतांक, ससुर राजेश शर्मा और सास अनुराधा शर्मा और देवर शुभांग के खिलाफ 304 बी, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। स्वाति का पति श्वेतांक पहले
से ही पुलिस हिरासत में था, उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष सभी फरार चल रहे हैं। टीआई आरएस चौहान ने बताया कि आज उसके घर जाकर पड़ोसियों के बयान दर्ज किए हैं। पड़ोसियों ने दरवाजा तोडऩे की बात को ही
बताया है। उन्होंने बताया कि आज श्वेतांक को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया है।
इधर स्वाति के पिता राजेश तिवारी ने अपने आरोपों को फिर दोहराया है। उनका कहना है कि उन्होंने स्वाति के ससुराल वालों को काफी दहेज दिया था और समय-समय पर उनकी कई मांगें पूरी भी की हैं। वे स्वाति की बच्ची को
हमसे मिलने भी नहीं दे रहे हैं और अभी उसे न जाने कहां ले गए। उनका कहना है कि बच्ची मामले की मुख्य गवाह हो सकती है, लेकिन वे उसे सामने नहीं ला रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!