स्वास्थ्य और सुरक्षा पर दी छात्राओं को जानकारी

स्वास्थ्य और सुरक्षा पर दी छात्राओं को जानकारी

महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम का आयोजन
इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज में आज महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ द्वारा महिलाओं की समस्याएं समाधान एवं अधिकारों विषय पर एक आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. श्रीमती पूजा गुप्ता वात्सल्य हास्पिटल इटारसी एवं विशिष्ठ अतिथि सुश्री अंजला भलावी, महिला पुलिस अधिकारी, इटारसी उपस्थित रही। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि डॉ. पूजा गुप्ता ने महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर चर्चा की जिसमें उन्होंने मासिक धर्म, महिलाओं में रक्त की कमी, प्रसव उपरान्त स्वयं की देखभाग संबंधी जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि महिला पुलिस अधिकारी सुश्री अंजना भलावी ने चर्चा के दौरान महिला, निर्भया मोबाइल, घरेलू हिंसा अधिनियम आदि मुद्दों पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए चर्चा की। चर्चा में छात्राओं ने अपनी समस्याएं एवं जिज्ञासा को अतिथियों के समक्ष रख कर समस्याओं के समधान प्राप्त किये। कु. जुली राजपूत ने सुरक्षा से संबंधित प्रश्न किये, पूजा प्रसाद एवं श्वेता बागरी ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को अतिथि के सम्मुख रखा। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। आभार श्रीमती सुशीला वरबड़े सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. श्रीमती अर्चना शर्मा, डॉ. श्रीमती गायत्री रॉय, डॉ. राकेश मेहता, डॉ सुसन मनोहर, श्रीमती नयना यादव एवं महाविद्यालय की समस्त महिला स्टाफ उपस्थित रही। संचालन डॉ. प्रगति जोशी ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!