हजारों रुपए की अवैध शराब जब्त

अवैध शराब के कारोबारियों पर की जा रही है कार्रवाई
इटारसी। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर 2018 में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण ,परिवहन और बिक्री को रोकने हेतु कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला होशंगाबाद की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनाँक 22 नवंबर 2018 को दोपहर में कुचबंदिया मोहल्ला पिपरिया और राइखेड़ी रोड पिपरिया में दबिश दी गई। जिसमें 85 लीटर अवैध कच्ची शराब और कच्ची शराब बनाने हेतु संग्रहित 1680 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर जप्त कर कुल 08 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किये गए।कार्यवाही हेतु गठित संयुक्त दल में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन, आबकारी उप निरीक्षक नीलेश पवार , राजेश साहू, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, सुयश फौजदार ,जे पी दुबे तथा समस्त मुख्य आबकारी आरक्षक तथा आरक्षक एवं नगरसैनिक शामिल थे।
पकड़े गए आरोपियों में बसंती बाई सीता राम कुचबंदिया, काजल छोटू कुचबंदिया, शारदाबाई खुशिलाल कुचबंदिया, संतो अनिल कुचबंदिया, उर्मिला बाई मोती कुचबंदिया, सिम्मी सौरभ कुचबंदिया, सरिता बाई अरुण कुचबंदिया है। जप्तशुदा सामग्री की कीमत लगभग 60,000 रुपये है। सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी ने बताया कि जिला बल द्वारा बहुत प्रभावी कार्रवाई की गई है ,आगे भी लगातार दल द्वारा इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी।
सिटी पुलिस ने बकरी मोहल्ला, महानगरी कालोनी नयायार्ड में रोजमैरी के घर के पास से गोविन्द पिता देवीसिंह सोलंकी 25 वर्ष, निवासी महानगरी कालोनी को गिरफ्तार कर उसके पास से देसी प्लेन शराब के 21 पाव जब्त किए हैं। जब्त शराब की कीमत 3780 रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से थाना रामपुर पुलिस ने ग्राम केसलाखुर्द बस स्टैंड से सुबह कन्हैयालाल पिता शिव दायाल यादव 30 वर्ष और मुन्नालाल पिता रघुवीर सिंह यादव निवासी ग्राम रूपापुर थाना तवानगर को गिरफ्तार कर उनके पास से 96 पाव देसी शराब जब्त की। जब्त शराब का मूल्य 4800 रुपए बताया जा रहा है। इसी तरह से ग्राम मरोड़ा के बस स्टैंड से मुकेश पिता रेवाशंकर कीर 32 वर्ष, निवासी सोनतलाई को गिरफ्तार कर उसके पास से साठ पाव देसी शराब जब्त की। शराब की कीमत तीन हजार रुपए बतायी जा रही है। केसला पुलिस ने भी ग्राम जामुनडोल में सुखनंदन पिता मंगल 47 साल निवासी पुराना जामुनडोल से पांच लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की है।
कोतवाली पुलिस ने भी शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करके बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार आईटीआई रोड नारायण नगर के पास इकबाल खान 26 साल से 22 पाव अंग्रेजी के जब्त किए जिनकी कीमत 3060 रुपए है। इसी तरह से दुर्गा चौक भीलपुरा से तुलसीराम उर्फ मुल्ला पिता खेमचंद मांझी 27 वर्ष और पूरनलाल ढीमर पिता मनीराम 27 वर्ष निवासी बीटीआई रोड मदारवाड़ा से पांच-पांच लीटर कच्ची शराब जब्त की है। इटारसी पुलिस ने नाला मोहल्ला से अलकाबाई कुचबंदिया से चार, संतोष पिता मंशाराम राठौर से चार, गोलू पिता जमना प्रसाद यादव से पांच लीटर, नई गरीबी लाइन में सपना पति संतोष कुचबंदिया से तीन लीटर, न्यास कालोनी में बहादुर पिता मिट्ठूलाल कुचबंदिया से पांच लीटर कच्ची शराब जब्त की। देहात थाना पुलिस ने अभिषेक राजपूत के घर के सामने होशंगाबाद से रोहित तिवारी निवासी आईटीआई मंडी के सामने रहने वाले को 35 पाव देसी प्लेन के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से 1750 रुपए की शराब मिली थी। पिपरिया पुलिस ने बस स्टैंड से रूपेश पिता हरगोविंद उम्र 24 वर्ष को 22 पाव देसी मदिरा के साथ गिरफ्तार किया है। मदिरा की कीमत 1540 रुपए बतायी जा रही है।
gold01018

Sai Krishna1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!