होशंगाबाद। पुलिस ने सोमवार की रात को जुमेराती के छोटल उर्फ विजय शंकर की हत्या का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, दो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। एसपी ने बुधवार को दोपहर में मामले की जानकारी मीडिया को दी है।
सोमवार की रात को जुमेराती के कोरी मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय छोटल उर्फ विजयशंकर को आधा दर्जन बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है। दो अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी मज्जू उर्फ अजहर 26 और कैलाश बानखेड़े 19 को भोपाल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अनिल उर्फ भटा 22 वर्ष और नानू उर्फ साजिद खान 22 को मुखबिर की सूचना पर होशंगाबाद से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक एमएल छारी ने बताया कि आरोपी और मृतक पुराने बदमाश हैं इन पर कई मामले दर्ज हैं। मृतक छोटल पर मारपीट, छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी, गाली गलौच, घर में घुसने के करीब दस प्रकरण दर्ज हैं। इसी तरह से आरोपी मज्जू उर्फ अजहर पर लूट, अड़ीबाजी, मारपीट, गाली गलौच, अवैध शराब परिवहन, जान से मारने की धमकी आदि के इतने ही प्रकरण है। नानू उर्फ साजिद पिता सलीम के खिलाफ मारपीट, गाली गलौंच व जान से मारने की धमकी के दो प्रकरण, जुबेर पर कोतवाली होशंगाबाद में मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी के दो प्रकरण दर्ज हैं।