हत्या के 2 प्रकरणों में स्वीकृत किए 4 लाख रूपए

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला न्यायालय होशंगाबाद में गत दिवस आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एसकेपी कुलकर्णी ने की। बैठक में सदस्य के रूप में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अविनाश लवानिया, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री मिथिलेश शुक्ला एवं अपर जिला न्यायाधीश तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश प्रसाद मिश्र उपस्थित रहे। समिति ने 2 प्रकरणों में 2-2 लाख रूपए स्वीकृत किए। बैठक में योजनांतर्गत प्राप्त प्रकरण हत्या के अपराध से संबंधित थे।
न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 169/2010 में मृतक मृत्युंजय उपाध्याय की पत्नी रीना उपाध्याय को 2 लाख रूपए तथा मृतक सचिन तिवारी के माता-पिता आशा बाई एवं गणेश तिवारी को 1-1 लाख रूपए प्रतिकर स्वरूप स्वीकृत किए गए हैं। दोनों प्रकरणों में शीघ्र ही भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कुलकर्णी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्राप्त आवेदनों पर यथा शीघ्र विचार कर उचित पाए जाने पर भुगतान हेतु स्वीकृत किया जाएगा।

error: Content is protected !!