हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज ट्रेन की अवधि बढ़ी

इटारसी। रेलवे ने हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की अवधि बढ़ा दी है, यह ट्रेन अगले तीन माह तक बढ़ाई गई है ओर इसकी समय सारणी में भी संशोधन किया है।
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01665/01666 हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस के चलने की अवधि अगले तीन माह तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। गाड़ी 01665 हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस हबीबगंज स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को 01 जनवरी 2020 से 25 मार्च 2020 तक एवं गाड़ी 01666 अगरतला-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस अगरतला स्टेशन से प्रत्येक शनिवार को 04 जनवरी 2020 से 28 मार्च 2020 तक चलती रहेगी। इस अवधि में गाड़ी की समय सारणी में संशोधन के साथ मानिकपुर, पाटलिपुत्र, कुमारघाट एवं तेलियामुरा स्टेशनों पर अतिरिक्त हाल्ट दिया है।
संशोधित समय-सारणी अनुसार 01665 हबीबगंज-अगरतला 01 जनवरी 2020 से अपने निर्धारित दिन प्रत्येक बुधवार को वर्तमान प्रस्थान समय 17.30 बजे के स्थान पर 17 बजे हबीबगंज स्टेशन से प्रस्थान कर, 18.10 बजे होशंगाबाद पहुंचकर, 18.12 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 18.35 बजे इटारसी पहुंचेगी और 18.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन शुक्रवार को 21.30 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी। 01666 अगरतला-हबीबगंज 04 जनवरी 2020 से प्रत्येक शनिवार को अगरतला स्टेशन से 14 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन सोमवार को 15.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 15.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15.43 बजे होशंगाबाद और 17.10 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित 19 कोच रहेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!