इटारसी। जबलपुर मंडल में यातायात ब्लॉक के लिये जाने के कारण गाड़ी संख्या 22187 हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी एक्सपे्रस के समय में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक समय में परिवर्तन किया था उसे बढ़ाकर 2 मई से 31 मई 2017 तक कर दिया है ।
अभी तक यह ट्रेन हबीबगंज से 5:30 बजे रवाना होकर 6:27 बजे होशंगाबाद, 7 बजे इटारसी, 8:08 बजे पिपरिया तथा 10:50 बजे जबलपुर पहुंचती थी। परिवर्तित समय अनुसार यह ट्रेन हबीबगंज से 6:50 बजे रवाना होकर 7:48 बजे होशंगाबाद, 8:40 बजे इटारसी, 9:41 बजे पिपरिया और दोपहर 12:20 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
2 मई से ये स्थगित रहेंगी
जबलपुर मंडल में रेलपथ एवं अन्य यातायात सुविधाओं के अनुरक्षण हेतु मई माह में निर्धारित समय के लिए यातायात ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण सतना-इटारसी और इटारसी सतना 2 मई से 15 मई तक निरस्त रहेंगी। इसके समय पर इस अवधि में इटासी कटनी के मध्य इटारसी-कटनी पैसेंजर कटनी और इटारसी के मध्य सभी स्टेशनों पर रुकगी।