हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेगी

इटारसी। हबीबगंज से जबलपुर के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेगी। दरअसल, जबलपुर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इसे निरस्त किया था। लेकिन, फिर रेलवे ने अपना निर्णय वापस ले लिया है।
पश्चिम मध्य रेल द्वारा जबलपुर यार्ड रिमॉडलिंग के लिये प्री-नॉन इंटरलाकिंग कार्य 29 जुलाई से 24 अगस्त तक एवं नॉन-इंटरलाकिंग कार्य 25 अगस्त से 27 अगस्त तक किये जाने के कारण गाड़ी संख्या 12061/12062 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस को पूर्ण निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। परन्तु यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये इस निर्णय को वापस लेकर आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। अब उक्त अवधि में गाड़ी संख्या 12061/12062 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस हबीबगंज-मदनमहल-हबीबगंज स्टेशन के मध्य चलायी जायेगी और मदनमहल-जबलपुर-मदनमहल के मध्य निरस्त रहेगी। हबीबगंज से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस हबीबगंज स्टेशन से अपने निर्धारित समय 17: 40 बजे से एक घंटा री-शेड्यूल होकर 18:40 बजे हबीबगंज स्टेशन से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस के मदनमहल स्टेशन से प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!