हबीबगंज-हुबली-हबीबगंज के मध्य स्पेशल ट्रेन

इटारसी। रेलवे प्रशासन शीतकालीन अवकाश एवं क्रिसमस पर अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने हबीबगंज-हुबली-हबीबगंज के मध्य 4-4 ट्रिप विशेष ट्रेन चलाएगा।
हबीबगंज से हुबली के मध्य 01664 हबीबगंज-हुबली स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर 17 से 5 जनवरी 18 तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम 5 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन शनिवार को 8.40 बजे हुबली स्टेशन पहुंचेगी तथा 01663 हुबली- हबीबगंज स्पेशल 16 दिसंबर 17 से 6 जनवरी 18 तक प्रत्येक शनिवार को हुबली से रात 11 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सोमवार को सुबह 4.20 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
01664 हबीबगंज-हुबली स्पेशल शाम 5 बजे हबीबगंज से चलकर 6 बजकर 3 मिनट पर होशंगाबाद, 6:35 बजे इटारसी आएगी। यहां से 6:40 बजे प्रस्थान कर रात 9:55 खंडवा, 11:45 भुसावल, रात 2:30 मनमाड़, 3:38 कोपरगांव, तथा सुबह 9:15 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन रात 8: 40 बजे हुबली पहुंचेगी। इसी तरह से 01663 हुबली-हबीबगंज स्पेशल शनिवार की रात 11 बजे हुबली से चलेगी तथा रविवार को सुबह 10:25 बजे पुणे, रात 8:18 बजे भुसावल, 11:40 बजे खंडवा और रात 2:20 बजे इटारसी पहुंचेगी। सुबह 4:20 बजे टे्रेन हबीबगंज पहुंच जाएगी।
इस गाड़ी में 2 तृतीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे। यह गाड़ी होशंगाबाद, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंड, पुणे, सतारा, कराड, सांगली, मिरज, बेलगाम, लोंडा जं., धारवार स्टेशनों पर रुकेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!