हमलावर ईरानियों पर ये धारा भी लगाई पुलिस ने

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बीती रात पत्ती बाजार क्षेत्र में अजय कतिया नामक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले चार ईरानी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने फरियादी के गले पर ब्लेड मारी थी। आरोपियों पर धारा 307 का मुकदमा दजऱ् करके गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्ती बाजार निवासी अजय कतिया नामक युवक ने शिकायत दर्ज करायी थी कि वह घर के बाहर खड़ा था तो जुबेर, फायस, राज और अली ईरानी ने उस पर हमला कर दिया। घटना रात करीब 10 बजे की है। पुलिस ने मामले में धारा 307, 1 (2) 3 एससी, एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!