हर शुक्रवार चलेगी कलेक्टर एक्सप्रेस

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद । आम जनता की कठिनाइयों का मौके पर निराकरण करने तथा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेन कलेक्टर एक्सप्रेस गांव-गांव का भ्रमण करेगी। इस संबंध में जिला पंचायत के सीईओ पीसी शर्मा ने बताया कि विशेष वाहन से कलेक्टर अविनाश लवानिया के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों का दल हर शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेगा। कलेक्टर सहित सभी अधिकारी प्रात: 9 बजे विशेष वाहन से भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगे। भ्रमण के दौरान शासन की सभी प्रमुख योजनाओं तथा मुख्यमंत्री की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। आम जनता से सीधे संवाद करके उनकी समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाएगा। भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र, उचित मूल्य दुकानों, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केन्द्र तथा अस्पतालों का निरीक्षण भी होगा। जिला स्तर के सभी प्रमुख अधिकारी शुक्रवार को प्रात: 8 30 बजे कलेक्टर निवास पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर भ्रमण में शामिल रहें।

error: Content is protected !!