इटारसी। आबकारी विभाग ने समीपस्थ ग्राम गजपुर के एक ग्रामीण से औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा में करीब पच्चीस लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त कर एक आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। विधानसभा चुनावों को देखते हुए विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और इस दौरान हर रोज बड़ी मात्रा में शराब मिल रही है।
कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में चल रही कार्रवाई में आबकारी वृत्त इटारसी ने औद्योगिक क्षेत्र में ग्राम गजपुर निवासी नारायण सिंह घोषी से 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की है। सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, मुख्य आरक्षक केके चौरे, मनोज रघुवंशी, आरक्षक राजेश गौर, सैनिक राम अवतार, रामदास का सराहनीय योगदान रहा है।