इटारसी। आज मसीही समाज ने एक रैली निकालकर शांति और भाईचारे का संदेश दिया। इस आयोजन में शहर के सभी चर्चो के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। रैली इटारसी के मुख्य मार्गों से होती हुई फ्रेंड्स स्कूल ग्राउंड में पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। इस रैली में शामिल हर हाथ मे शांति और भाईचार के संदेश के साथ खजूर की डालिया थी। साथ ही बाइबिल के वचनों को भी बेंनरो पर लिखा हुआ था। धार्मिक परम्परा के अनुसार आज का दिन पामसंडे के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन ईसा मसीह का आगमन यरूशलेम नगर में गधे के बच्चे पर बैठ कर हुआ था और लोगो ने रास्ते में खजूर की डालियां और कपड़े बिछाये थे। इस आयोजन में विशेष रूप से यूथ क्रिश्चियन फेलोशिप इटारसी ने अपना योगदान दिया। वही पूरे जिले के चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर ईसीआई चर्च, पेंटिकॉस्टेल,तथा फ्रेण्ड्स चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गई।