इटारसी। तवा की रेत खदान होरियापीपर से रेत चोरी कर ट्रैक्टर-ट्राली में जाते समय पुलिस आने पर चकमा देकर फरार हुए आधा दर्जन आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। इनमें एक आरोपी तत्कालीन रामपुर थाना प्रभारी जय नलवाया के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत कर चुका है। उसकी शिकायत के बाद ही जय नलवाया को निलंबित किया गया था।
उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर को होलियापीपर रेत घाट से रेत का अवैध उत्खनन करके टै्रक्टर-ट्राली में ले जाते समय छह आरोपियों को रामपुर पुलिस ने रोका था। सभी आरोपी टै्रक्टर-ट्राली मौके से भाग गये थे। आरोपियों में बृजमोहन कीर, कमल कीर, चंदन कीर, गोपाल कीर, मदन कीर, रामाधार कीर को रामपुर पुलिस ने धारा 379 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश पर सभी छह आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इसमें से एक आरोपी बृजमोहन कीर ने तत्कालीन रामपुर थाना प्रभारी जय नलवाया की शिकायत लोकायुक्त में की थी। लोकायुक्त पुलिस ने अभी कुछ दिन पूर्व ही जय नलवाया के खिलाफ मामला दर्ज किया था और जांच के बाद एसपी होशंगाबाद ने जय नलवाया को निलंबित किया था।