इटारसी। नेशनल हाईवे पर सुखतवा में भुवनेश्वरी ढाबे के पास आज शाम करीब सात बजे एक बस और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस और 108 स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरु कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना में घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा ले जाया गया जहां से दो गंभीरों इटारसी भेजा गया। दुर्घटना के बाद रोड पर दोनों तरफ लगा लंबा जाम लग गया था। बताया जाता है कि घटना के वक्त ताज बस क्रमांक एमपी 04, पीए 2119 भोपाल से सारणी जा रही थी, तभी सामने से आ रही पिकअप से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी।
दुर्घटना में घायलों के नाम
बस और पिकअप की टक्कर में घायलों में इंद्रा पति विनोद पोलापत्थर, सावित्री पोला पत्थर, शामिल पति बनवारी शाहपुर, प्रेमवती पति भगल, पवन पिता गोपाल इटारसी, निर्मल पति जगन, बंसती पति निर्मल ग्वाड़ी कला, अनिता पति शिवकुमार, रानी राय भौंरा, रंगूअल भौंरा, संजू बैरागी सारणी, प्रदीप पिता फूल सिंह इटारसी शामिल हैं।