इटारसी। एनएच 69 हादसों का हाईवे बनता जा रहा है। लगातार दूसरे दिन फिर एक सड़क दुर्घटना में इटारसी के 2 बच्चे घायल हो गए। इससे पहले इसी हाईवे पर ब्यावरा के पास इटारसी के एक हॉकी खिलाड़ी सहित प्रदेश के 4 नेशनल हॉकी प्लेयर्स की मौत हुई थी। आज हुई इस दुर्घटना में इटारसी निवासी मानसी तिवारी 20 वर्ष और लगन जैन 20 वर्ष को चोटें आई हैं। दोनों युवतियों का उपचार नर्मदा हॉस्पिटल होशंगाबाद में किया जा रहा है। नर्मदा हॉस्पिटल के मनोज सारन ने बताया कि मानसी तिवारी के सिर में चोट आई है, जबकि लगन को मामूली चोट है। बताया जा रहा है कि दोनों युवती इटारसी से होशंगाबाद जा रही थी। जबकि होशंगाबाद की तरफ से इनोवा कार क्रमांक जेएच 10, बीए 8047 की उनकी बाइक क्रमांक एमपी 05 3763 से आमने सामने टक्कर हो गई। युवतियों को आशीष भदौरिया नामक युवक ने नर्मदा हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया है। मानसी पिता बालकृष्ण तिवारी मालवीय गंज की रहने वाली है, जबकि लगन पुत्री संजय जैन न्यास कॉलोनी निवासी है।