इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सैकंड्री सर्टिफिकेट परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को प्रथम पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक जिले के 59 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। आज वाणिज्य संकाय के बुक कीपिंग विषय का प्रश्र पत्र था। इसमें कुल दर्ज संख्या 4490 में से 4379 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 111 ने पेपर नहीं दिया। जिले के बाहर गये परीक्षार्थियों की संख्या 12 है और जिले के बाहर से आये परीक्षार्थी की संख्या 83 है। कुल 78 उपस्थित हुए और पांच अनुपस्थित रहे। आज भी कोई नकल प्रकरण नहीं बना है। दूसरे दिन की दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक जिले के कुल तीन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई। आज व्यावसायिक शिक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र हुआ जिसमें कुल दर्ज 7 परीक्षार्थी परीक्षा देने हाजिर हुए। बाहर से आये 4 परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र हल किया।
परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व सभी परीक्षा केन्द्रों को सेनिटाइज कराया गया। परीक्षा केन्द्र पर हैंडवास की सुविधा, हैंड सेनेटाइजर की सुविधा प्रदान की गई। सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्केनिंग की गई तथा मास्क लगाकर परीक्षा दिलायी। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर प्राथमिक उपचार पेटी, ग्लुकोज एवं इलेक्ट्राल की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 से बचाव के सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है।