इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित हायर सैकंड्री, हायर सैकंड्री व्यावसायिक एवं दृष्टिहीन, मूक बधिर छात्रों की शेष परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गयी। आज अंतिम दिन प्रथम पाली में जिले के 64 परीक्षा केन्द्रों पर अर्थशास्त्र विषय का प्रश्न पत्र आयोजित किया गया जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थी 3756 में से 3612 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 139 परीक्षा देने नहीं आये। जिले से बाहर गये परीक्षार्थी की संख्या 5 थी तथा जिले के बाहर से आय कुल 15 में से 14 ने अंतिम पेपर दिया, एक अनुपस्थित रहा। अंतिम दिन भी कोई नकल प्रकरण नहीं बना।
द्वितीय पाली में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक जिले के 19 परीक्षा केन्द्रों पर क्राप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर विषय का प्रश्न पत्र हुआ। इसमें कुल दर्ज परीक्षार्थी 348 में से 341 ही परीक्षा देने पहुंचे, सात गैरहाजिर रहे। जिले से बाहर कोई परीक्षार्थी नहीं था जबकि जिले के बाहर के कुल दर्ज 26 में से सभी ने परीक्षा दी।