हिरण का मांस निकाल रहे थे आरोपी, पुलिस पहुंचते ही भागे

इटारसी। रामपुर थाना अंतर्गत सोमलवाड़ा कलॉ के पास रविवार को शिकारियों ने हिरण का शिकार कर उसका मांस निकाल रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी पुलिस के आने से पूर्व भाग निकले। करीब दो घंटे की मेहनत कर पुलिस ने मृत हिरण के अवशेष तो जब्त कर लिए लेकिन शिकारी हाथ नहीं आए हैं। पुलिस ने मामला वन विभाग को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एएसआई एमएस बट्टी को रविवार को दोपहर करीब 12:30 बजे मुखबिर ने सूचना दी थी कि सोमलवाड़ा और पाहनवर्री के बीच एक खेत में कुछ लोगों ने हिरण का शिकार किया है। सूचना पर थाना प्रभारी निकिता विल्सन के नेतृत्व में दो आरक्षकों के साथ एएसआई एमएस बट्टी मौके पर पहुंचे, लेकिन यहां कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने आसपास पूरा इलाका खंगाला, मुखबिर से फिर पूछा तो उसने नाले के आसपास होना बताया। जब पुलिस टीम नाले में उतरी तो यहां काले हिरण का धड़, दो कटे हुए पैर, पसलियां एवं कलेजी झाडिय़ों में फैली मिली। सूचना पर डिप्टी रेंजर एसके तिवारी भी पहुंचे। संपूर्ण मामला वन विभाग को सौंपा है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वन विभाग इस मामले में फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रहा है।
इनका कहना है…!
अभी हमें आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। हमने मामला वन विभाग को सौंप दिया है, अब वे ही आगे इसकी जांच करेंगे।
निकिता विल्सन, थाना प्रभारी

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!